अटल पेंशन योजना क्या है? | Atal Pension Yojana Kya Hai

नमस्कार दोस्तों , आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम अटल पेंशन योजना क्या है(Atal Pension Yojana Kya Hai)| इस योजना से जुड़े सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे | आज के इस पोस्ट में हम सभी अटल पेंशन योजना क्या है ? इसमें कितना पेंशन मिलता है ? अटल पेंशन योजना का लाभ क्या है ? अटल पेंशन योजना का अकाउंट कैसे खुलवाते हैं ? इन सभी प्रश्नों के उत्तर को विस्तार में बताएंगे आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर अटल पेंशन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यदि आपके कोई भी सवाल रह जाते हैं तो आप कमेंट में जरूर पूछ सकते हैं 

तो चलिए बिना आपका समय लिए हुए  अटल पेंशन योजना क्या है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको बताते हैं |

अटल पेंशन योजना क्या है? | Atal Pension Yojana Kya Hai

अटल पेंशन योजना या APY योजना भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ऐसा योजना है जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए या आर्थिक स्थिति को बुढ़ापा तक मजबूत बनाए रखने के लिए बनाया गया है | यह एक निवेश का नया स्कीम है जो बहुत से लोगों के लिए लाभकारी है |

यह पेंशन योजना असंगठित वर्ग के लोगों के लिए मुख्य रूप से शुरू किया गया है | यह छोटे श्रमिक एवं गरीब और वंचित वर्ग लोगों के लिए बनाया गया है |

इस पेंशन के अंतर्गत जो भी व्यक्ति इस योजना में निवेश करता है उसे भारत सरकार द्वारा 60 साल के उम्र के बाद मासिक खर्च के रूप में वही निवेश का पैसा उसे दिया जाएगा |

Atal Pension Yojana में पेंशन कितना मिलता है ?

इस पेंशन के अंतर्गत लाभार्थियों को 1000 से 5000 तक की मूल राशि को प्रति माह दिया जाता है | मुख्य रूप से यह पेंशन की राशि उस व्यक्ति के निवेश पर ही निर्भर करता है कि उसने निवेश के दौरान कितना पैसा जमा किया है | इस पेंशन में लाभार्थी के उम्र के अनुसार निवेश करना पड़ता है यदि निवेश जल्दी शुरू किया गया है तो लाभार्थी को कम पैसे जमा करने होंगे लेकिन यदि निवेश देर से शुरू किया गया है तब ज्यादा रकम जमा करना होगा |

Atal Pension Yojana में निवेश कैसे करें ?

इस‌ पेंशन के अंतर्गत जो व्यक्ति कि आयु 18 से 40 वर्ष तक है और वह व्यक्ति इस आयु से  शुरू करता  है और इसे 60 साल की उम्र तक निवेश कर सकता है | जैसा कि हमने पहले ही बताया यह पेंशन योजना असंगठित यानी गरीब और श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए है तो इस स्कीम में आप हर महीने या 3 महीने या 6 महीने में निवेश की राशि को जमा कर सकते हैं | 

अटल पेंशन योजना के लाभ क्या है? (Atal Pension Yojana Benefits) ?

इस पेंशन योजना का सबसे अत्यधिक लाभ छोटे व्यवसाय, श्रमिकों एवं मजदूर को है जो कम से कम रकम में निवेश करके अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं | इस पेंशन योजना के अन्य लाभ है जैसे :- 

  • यदि लाभार्थी कि किसी भी कारण से मौत होने पर पेंशन की राशि उसके पति या पत्नी को हर महीने मिलने लगती है |
  • यदि पति और पत्नी दोनों ही की मौत हो जाए तो जो भी नॉमिनी रहता है उसे 1 लाख रुपए से ₹800000 तक का धनराशि दिया जाता है |

अटल पेंशन योजना का अकाउंट कैसे खोलें ?

इस पेंशन का लाभ लेने के लिए आपके पास भारत के किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है | आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर इस पेंशन के अकाउंट खुलवा सकते हैं | अकाउंट खुलवाने का प्रक्रिया बहुत ही आसान होता है इसमें हमें बैंक से अटल पेंशन योजना का फॉर्म लेकर उसे फिल करना होता है उसमें मुख्य रूप से बैंक अकाउंट डिटेल और पर्सनल डिटेल मांगी जाती है |

इसके साथ-साथ अकाउंट ओपनिंग में आपको पेंशन की कितनी राशि जमा करनी है और कितने महीने में जमा करनी है यह सभी जानकारी आपको उसने देना पड़ेगा , यदि दिए के समय में व्यक्ति अपना निवेश की राशि नहीं जमा कर पता है तब उसके लिए यह योजना 1 महीने का अतिरिक्त समय देता है जिससे आप आसानी से अपने धनराशि को जमा कर पाए | 

अटल पेंशन योजना की शुरुआत क्यों हुई ?

इस पेंशन के शुरुआत होने का मुख्य कारण वह लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो उम्र कम होने के साथ कमाई नहीं कर पा रहे हैं उन्हें मासिक वेतन के रूप में यह पेंशन योजना बनाई गई है –

  • जीवन‌ यापन करने के आय में वृद्धि
  • उम्र बढ़ाने के साथ मासिक आय में कमी 
  • श्रमिक और पिछड़े वर्ग के लोग जिनकी मासिक आय बहुत ही काम है 

अटल पेंशन योजना के महत्वपूर्ण तथ्य ?

  • एक व्यक्ति केवल एक ही ( ए पी वाई ) योजना का लाभ ले सकता है | उसे एक ही अकाउंट खुलवाना पड़ेगा |
  • यदि कोई भी ग्राहक अपने पेंशन की राशि को बढ़ाना या घटना चाहता है तो वह वर्ष में सिर्फ एक बार ही कर सकता है |
  • जो भी नागरिक इस पेंशन योजना का लाभ लेना चाहता है वह मूल रूप से भारतीय होना चाहिए |
  • यदि कोई व्यक्ति ग्राहक अपना ऑटोमेटिक डेबिटेड सिस्टम को एक्टिवेट करना चाहता है जिससे उसके अकाउंट से अपने आप ही समय तिथि पर निवेश की राशि कट जाए तो वह वर्ष के अप्रैल के महिने में एक बार ही कर सकता है |
  • यदि ग्राहक विवाहित है तो उसे अकाउंट खुलवाने के दौरान अपने पति और पत्नी दोनों की जानकारी को देना होता है और यदि ग्राहक अविवाहित है तो जो नॉमिनी होता है उसके बारे में उसे पूरी जानकारी देनी होती है | 

अटल पेंशन योजना की निकासी की प्रक्रिया क्या है ?

यदि किसी भी ग्राहक की आयु 60 वर्ष तक हो चुकी है और उसने अभी तक पूरा पेंशन भरा हुआ है तो उसे पेंशन की गारंटी नियम के अनुसार अब उसे ग्राहक को हर महीने उसके चुने हुए स्कीम के अनुसार पैसा दिया जाएगा यदि उसकी किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तब उसके पति या पत्नी को निवेश की आया वापस लौटी जाएगी |

तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अटल पेंशन योजना क्या है ?(atal pension yojana kya hai)|  इससे जुड़ी आपको सारी जानकारी उपलब्ध हो गई होगी | अगर आपके पास कोई भी सवाल रह जाता है अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana) से संबंधित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं |

अटल पेंशन योजना की Official Website:- Atal Pension Yojana

Leave a comment